मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने बताया कि वह टेलीविजन धारावाहिक ‘कवच.. काली शक्तियों से’ के साथ अलौकिक शैली में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं।
मेहुल व्यास संग पवित्रा कलर्स शो के धारावाहिक में प्रवेश करेंगी, जिसके बाद कहानी में एक नया मोड़ आएगा।
पवित्रा ने कहा, “मैं बहुत रोमांचित हूं कि मुझे ‘कवच.. काली शक्तियों से’ जैसे शो के साथ अपनी यात्रा शुरू करने का मौका मिला।”
उन्होंने कहा, “मैं नाकारात्मक भूमिका में हूं, जो लालची है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आएगा।”
मेहुल भी इसमें शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “मेरे किरदार से शो में ट्विस्ट आने वाला है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा।”