Wednesday , 8 May 2024

Home » भारत » कश्मीर के हालात में सुधार : सीआरपीएफ प्रमुख

कश्मीर के हालात में सुधार : सीआरपीएफ प्रमुख

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। सीआरपीएफ के महानिदेशक दुर्गा प्रसाद ने सोमवार को यहां कहा कि कश्मीर घाटी के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में हालात में लगातार सुधार हो रहा है।

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। सीआरपीएफ के महानिदेशक दुर्गा प्रसाद ने सोमवार को यहां कहा कि कश्मीर घाटी के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में हालात में लगातार सुधार हो रहा है।

प्रसाद ने आईएएनएस से कहा, “स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और हमारा उद्देश्य सामान्य स्थिति बहाल करना है।”

उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 20 कंपनियां पूरी घाटी में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के साथ तैनात की गई हैं, जिसमें कोई 2,500 जवान हैं। “जरूरत पड़ने पर और जवानों को तैनात किया जाएगा।”

यह पूछे जाने पर कि क्या अशांति पर नियंत्रण के लिए कोई खास रणनीति बनाई गई है? प्रसाद ने कहा, “कोई रणनीति नहीं है। हम सिर्फ यथासंभव जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश में लगे हुए हैं।”

सीआरपीएफ और पुलिस सहित सुरक्षा बलों पर 31 लोगों को मारने का आरोप है। मृतकों में मुख्य तौर पर युवा शामिल रहे हैं। ये सभी एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर के शुक्रवार को मारे जाने के बाद सड़कों पर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए हैं।

इस हिंसा में पुलिस के एक वाहन चालक की भी मौत हो गई है।

कश्मीर के हालात में सुधार : सीआरपीएफ प्रमुख Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। सीआरपीएफ के महानिदेशक दुर्गा प्रसाद ने सोमवार को यहां कहा कि कश्मीर घाटी के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में हालात में लगातार सुधार हो रह नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। सीआरपीएफ के महानिदेशक दुर्गा प्रसाद ने सोमवार को यहां कहा कि कश्मीर घाटी के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में हालात में लगातार सुधार हो रह Rating:
scroll to top