Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कश्मीर बाढ़ : 1805 करोड़ रुपये बीमे का भुगतान

कश्मीर बाढ़ : 1805 करोड़ रुपये बीमे का भुगतान

चेन्नई, 18 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में सितंबर 2014 में आए भीषण बाढ़ से हुए नुकसान की एवज में बीमा कंपनियों ने कुल 1,805.87 करोड़ रुपये के दावे का भुगतान कर दिया है। यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से मिली।

गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि सरकारी बीमा कंपनियों ने दर्ज किए गए 13,909 दावों में से 13,612 दावे निपटा दिए।

इन दावों के तहत 729.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

बयान के मुताबिक, “बचे हुए 297 दावों में से अधिकतर में खाता भुगतान कर दिया गया है और निपटारा प्रक्रिया आखिरी चरण में है।”

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों को 34,163 दावे मिले थे, जिसमें से 31,195 दावे निपटाए गए और उनके तहत 1,076.12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

बयान के मुताबिक बचे रह गए 2,684 दावे 225.17 करोड़ रुपये के हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम और निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों को क्रमश: सात और 24 मृत्यु से संबंधित दावे मिले थे और इन सभी दावों का निपटारा कर दिया गया है।

कश्मीर बाढ़ : 1805 करोड़ रुपये बीमे का भुगतान Reviewed by on . चेन्नई, 18 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में सितंबर 2014 में आए भीषण बाढ़ से हुए नुकसान की एवज में बीमा कंपनियों ने कुल 1,805.87 करोड़ रुपये के दावे का भुगतान चेन्नई, 18 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में सितंबर 2014 में आए भीषण बाढ़ से हुए नुकसान की एवज में बीमा कंपनियों ने कुल 1,805.87 करोड़ रुपये के दावे का भुगतान Rating:
scroll to top