Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कश्मीर में जोरदार बारिश

कश्मीर में जोरदार बारिश

श्रीगनर, 18 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को औसत बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य में और अधिक बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां पर आईएएनएस से कहा, “अगले 24 घंटों में राज्य में विभिन्न स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से औसत बारिश की संभावना है।”

घाटी के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में पिछले 12 घंटे में सोमवार सुबह तक सर्वाधिक 29.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

अधिकारियों ने कहा, “कल (मंगलवार) भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।” उन्होंने बताया कि मंगलवार के बाद से बारिश में कमी आने लगेगी।

श्रीनगर में सोमवार को पूर्वाह्न 9.30 बजे तक 16.7 मिलीमीटर बारिश हुई और यहां पर न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा।

पर्यटन स्थल पहलगाम और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान क्रमश: आठ डिग्री और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख क्षेत्र के लेह में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस और कारगिल में तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू क्षेत्र के बनिहाल कस्बे में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री, भदेरवा में 12.1 डिग्री और कटरा में 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

कश्मीर में जोरदार बारिश Reviewed by on . श्रीगनर, 18 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को औसत बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य में और अधिक बारिश की संभावना जताई है।मौसम श्रीगनर, 18 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को औसत बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य में और अधिक बारिश की संभावना जताई है।मौसम Rating:
scroll to top