Thursday , 13 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राजनीति » कांग्रेस की विचारधारा स्वीकार करने वाले किसी भी व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस की विचारधारा स्वीकार करने वाले किसी भी व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है: मल्लिकार्जुन खरगे

April 25, 2023 8:36 am by: Category: राजनीति Comments Off on कांग्रेस की विचारधारा स्वीकार करने वाले किसी भी व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है: मल्लिकार्जुन खरगे A+ / A-

मंगलुरु: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी ऐसे किसी भी व्यक्ति का स्वागत करेगी जो उसकी विचारधारा को स्वीकार करता है और पार्टी नेतृत्व का अनुपालन करता है. खरगे ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि भविष्य में राजनीति में क्या होगा. जगदीश शेट्टर के भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) में वापस आने संबंधी के. एस. ईश्वरप्पा के बयान पर खरगे ने कहा, ‘‘मेरी कोई भविष्यवाणी नहीं है और हमने किसी का खून जांच करके उसे पार्टी में नहीं लिया है. अगर वे हमारी विचारधारा को स्वीकार करते हैं, तो उनका स्वागत है.’’

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की इस टिप्पणी पर कि लिंगायतों के समर्थन से भाजपा के विधायकों की संख्या में इजाफा होगा, खरगे ने कहा कि इससे पता चलता है कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने जमीन पर कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि भाजपा ने कोई विकास कार्य नहीं किया है. वह यह दावा नहीं कर रहे हैं कि भाजपा उनके काम के आधार पर सत्ता में आएगी.’’

कांग्रेस की विचारधारा स्वीकार करने वाले किसी भी व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है: मल्लिकार्जुन खरगे Reviewed by on . मंगलुरु: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी ऐसे किसी भी व्यक्ति का स्वागत करेगी जो उसकी विचारधारा को स्वीकार करत मंगलुरु: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी ऐसे किसी भी व्यक्ति का स्वागत करेगी जो उसकी विचारधारा को स्वीकार करत Rating: 0
scroll to top