Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » केपइंडिया-2016 में पहुंचेंगे 15 देशों के प्रतिनिधि

केपइंडिया-2016 में पहुंचेंगे 15 देशों के प्रतिनिधि

मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई में 20 से 22 मार्च तक चलने वाले सम्मेलन केपइंडिया-2016 में 15 से अधिक देशों के व्यापारी प्रतिनिधिमंडल और खरीदान हिस्सा लेंगे। यह जानकारी यहां गुरुवार को जारी एक बयान में दी गई।

बयान के मुताबिक, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, कजाखस्तान, उजबेकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, वियतनाम, पाकिस्तान, मेक्सिको, कोलंबिया, सऊदी अरब, केन्या, बेलारूस व चिली के व्यापरी भी इसमें शामिल होंगे।

चार निर्यात संवर्धन परिषदों केमेक्सिल, प्लेक्सकाउंसिल, कैपेक्सिल एवं शीफेक्सिल की संयुक्त मेजबानी में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी व सम्मेलन में विचार-विमर्श, खरीदार-विक्रेता बैठक जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी तथा 250 से अधिक प्रदर्शक औद्योगिक एवं कृषि कच्चा माल, उपभोक्ता सामान, पैकेजिंग उत्पाद, प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग मशीन श्रंखला प्रदर्शित करेंगे।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी.एस. भल्ला ने बताया कि विश्व व्यापार में हमारा हिस्सा बढ़ने की व्यापक गुंजाइश है। केपइंडिया 2016 जैसी पहलों का उद्देश्य संभावित क्षेत्रों की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के साथ विश्वभर के खिलाड़ियों के बीच मजबूत नेटवर्किं ग मंच प्रदान करना है।

केपइंडिया-2016 में औद्योगिक एवं कृषि इनपुट के उत्पादक एवं निर्यातक कार्बनिक, अकार्बनिक, एग्रोकेमिकल, डाइज एवं डायस्टफ सहित मूल रसायन, एरंडा तेल एवं उसके उत्पाद, पोलिमर, मास्टरबैच, पेंट, पिंट्रिंग इंक, ग्लू, पिग्मेंट, वार्निश, ग्वारगम पाउडर, टैमरिंड कर्नल पाउडर, जड़ी-बूटियों की श्रंखला प्रदर्शित करेंगे।

इसके अलावा प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग मशीनों के अतिरिक्त पैकेजिंग आइटम, हाउसवेयर सहित कंज्यूमर आइटम, लेखन उपकरण, स्टेशनरी आइटम, कॉस्मेटिक एवं टायलेटरी, सुगंधित आइटम एवं तेल जैसे उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

केपइंडिया-2016 में पहुंचेंगे 15 देशों के प्रतिनिधि Reviewed by on . मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई में 20 से 22 मार्च तक चलने वाले सम्मेलन केपइंडिया-2016 में 15 से अधिक देशों के व्यापारी प्रतिनिधिमंडल और खरीदान हिस्सा लेंगे। य मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई में 20 से 22 मार्च तक चलने वाले सम्मेलन केपइंडिया-2016 में 15 से अधिक देशों के व्यापारी प्रतिनिधिमंडल और खरीदान हिस्सा लेंगे। य Rating:
scroll to top