Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » केरल के प्रतिनिधिमंडल की सीईबीआईटी-2016 में शिरकत

केरल के प्रतिनिधिमंडल की सीईबीआईटी-2016 में शिरकत

तिरुवनंतपुरम, 18 मार्च (आईएएनएस)। केरल के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्यमियों और अधिकारियों का एक 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जर्मनी में चल रहे सीईबीआईटी मेले में हिस्सा ले रहा है।

साइबरपार्क-कोझिकोड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रतिनिधिमंडल के नेता आर अजित कुमार ने जर्मनी के हनोवर से कहा, “यूरोपीय क्षेत्र में सेवा की काफी मांग है और यह केरल के लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के लिए एक अवसर है।”

उन्होंने कहा, “साथ ही सीईबीआईटी में हर वर्ष भाग लेने के कारण आईटी गंतव्य के रूप में केरल का भी मान बढ़ा है।”

सीईबीआईटी दुनिया का एक सबसे बड़ा कंप्यूटर उद्योग मेला है। यह प्रत्येक साल जर्मनी के हनोवर में होता है। इस साल यह सोमवार का शुरू हुआ और शुक्रवार को समाप्त होगा।

केरल के प्रतिनिधिमंडल की सीईबीआईटी-2016 में शिरकत Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 18 मार्च (आईएएनएस)। केरल के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्यमियों और अधिकारियों का एक 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जर्मनी में चल रहे सीईबीआईटी मेले में तिरुवनंतपुरम, 18 मार्च (आईएएनएस)। केरल के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्यमियों और अधिकारियों का एक 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जर्मनी में चल रहे सीईबीआईटी मेले में Rating:
scroll to top