मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। देश के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने लोगों को प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने से रोकने या दोबारा इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने वाली संकल्पना ‘बैगफॉरएवर’ के साथ मिलकर कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक नए अभियान ‘यूवीकैन बैगफॉरएवर’ की शुरुआत की।
इंडिया फैशन फोरम (आईएफएफ) के तीन दिवसीय 15वें संस्करण के दौरान बुधवार को इस अभियान की शुरुआत की गई। आईएफएफ की ओर से जारी वक्तव्य से यह जानकारी मिली।
कैंसर से लड़कर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले युवराज के साथ इस अभियान को एक विचार के रूप में शुरू किया गया है तथा इस अभियान के तहत कैंसर से जूझ रहे लाखों लोगों को मदद दी जाएगी।
इस अभियान के तहत कैंसरग्रस्त मरीजों को कैंसर से लड़ने में मदद करने और उनका समर्थन करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी।