Wednesday , 8 May 2024

Home » भारत » कॉरपोरेट जासूसी : जमानत याचिका पर 27 को सुनवाई

कॉरपोरेट जासूसी : जमानत याचिका पर 27 को सुनवाई

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने शुक्रवार को कॉरपोरेट जासूसी मामले में पांच कॉरपोरेट कर्मचारियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 27 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की।

दिल्ली की अदालतों में वकीलों की हड़ताल के कारण अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज कपूर ने मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए मुल्तवी कर दी।

इन पांच कॉरपोरेट कार्यकारियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कॉरपोरेट मामलों के प्रबंधक शैलेश सक्सेना, जुबिलंट एनर्जी के वरिष्ठ अधिकारी सुभाष चंद्रा, एस्सार के उप महाप्रबंधक विनय कुमार, रिलायंस एडीएजी के उप महाप्रबंधक ऋषि आनंद तथा केर्न्‍स इंडिया के महाप्रबंधक के.के.नायक शामिल हैं।

अदालत ने रक्षा मंत्रालय में कर्मचारी वीरेंद्र कुमार की जमानत पर सुनवाई शनिवार को मुकर्रर की थी।

एक वेब पोर्टल चलाने वाले पूर्व पत्रकार शांतनु सैकिया व मेलबॉर्न के ऊर्जा परामर्शदाता प्रयास जैन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 18 अप्रैल को मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

अन्य आरोपियों में दिल्ली के निवासी दो भाई -लालता प्रसाद व राकेश कुमार, गाजियाबाद के राजकुमार चौबे, सरकारी कर्मचारी आशाराम व ईश्वर सिंह शामिल हैं।

पुलिस ने औपचारिक तौर पर 13 आरोपियों को धोखाधड़ी, जालसाजी, चोरी तथा आपराधिक षडयंत्र से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किया है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के कड़े प्रावधान नहीं लगाए गए हैं, लेकिन आगे जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने बीते 17 फरवरी को विभिन्न मंत्रालयों से गोपनीय दस्तावेजों की लीक के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

कॉरपोरेट जासूसी : जमानत याचिका पर 27 को सुनवाई Reviewed by on . नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने शुक्रवार को कॉरपोरेट जासूसी मामले में पांच कॉरपोरेट कर्मचारियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के लि नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने शुक्रवार को कॉरपोरेट जासूसी मामले में पांच कॉरपोरेट कर्मचारियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के लि Rating:
scroll to top