Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » क्रिकेट प्रशासक बनना चाहते हैं स्ट्रॉस

क्रिकेट प्रशासक बनना चाहते हैं स्ट्रॉस

लंदन, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर पद को संभालने की इच्छा जताई है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले ही सप्ताह पॉल डाउनटन को इस पद से बर्खास्त किया।

एक साल पहले डाउनटन के चयन के समय भी स्ट्रॉस को इस पद का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने तब क्रिकेट प्रशांसक के तौर अपनी नई पारी शुरू करने से इंकार कर दिया था।

माना जा रहा है कि स्ट्रॉस के अलावा माइकल वॉन और एलेक स्टूअर्ट भी इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं।

दूसरी ओर, समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार इंग्लैंड के मुख्य कोच पीटर मूर्स को भी हटाने की कवायद जारी है और उनके स्थान के लिए पर आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और काउंटी टीम यॉर्कशायर के कोच जेसन गिलेस्पी एक विकल्प माने जा रहे हैं।

क्रिकेट प्रशासक बनना चाहते हैं स्ट्रॉस Reviewed by on . लंदन, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर पद को संभालने की इच्छा जताई है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिके लंदन, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर पद को संभालने की इच्छा जताई है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिके Rating:
scroll to top