Monday , 6 May 2024

Home » भारत » गडकरी ने टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया

गडकरी ने टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को अपनी उस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया, जिसे उन्होंने महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान की थी। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान गडकरी की प्रशंसा की थी।

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को अपनी उस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया, जिसे उन्होंने महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान की थी। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान गडकरी की प्रशंसा की थी।

गडकरी ने कहा कि लोकसभा में राहुल ने उनका गलत जिक्र किया।

मंत्री ने कहा, “मैंने अमरावती में कहा था कि किसानों के साथ कई समस्याएं हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अवसाद में आकर आत्महत्या नहीं करनी चाहिए। उन्हें इसके बदले उपज बढ़ाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए और सिर्फ भगवान या सरकार भरोसे नहीं रहना चाहिए।”

गडकरी के स्पष्टीकरण के बाद नेट निरपेक्षता पर बोलने उठे राहुल ने कहा, “मैं तो सिर्फ आपकी तारीफ कर रहा था।”

लोकसभा में सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान किसानों की दशा पर अपने भाषण में राहुल ने कहा था कि सत्तारूढ़ पार्टी में सिर्फ एक ही व्यक्ति है जो अपने दिल की बात कहता है।

उन्होंने कहा, “गडकरी ने कहा था कि किसानों को भगवान या सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए। यह दिल की बात, मन की बात है।”

गडकरी ने टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को अपनी उस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया, जिसे उन्होंने महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान की थी नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को अपनी उस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया, जिसे उन्होंने महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान की थी Rating:
scroll to top