Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » गुड़गांव में ‘सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2016’ का फिनाले (फोटो सहित)

गुड़गांव में ‘सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2016’ का फिनाले (फोटो सहित)

नई दिल्ली/गुड़गांव, 14 मार्च (आईएएनएस)। मिलेनियम सिटी गुड़गांव जल्दी ही मॉडल पेजेंट ‘सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2016’ की मेजबानी करेगा। थाईलैंड की प्रादीनंत प्रोड्क्शन कम्पनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस पेजेंट के ग्रांड फिनाले की जिम्मेदारी हरियाणा के चित्रकार व रूबरू इवेंट्स व टैलेंट प्रमोटिंग ग्रुप के निदेशक संदीप कुमार को सौंपी गई है।

नई दिल्ली/गुड़गांव, 14 मार्च (आईएएनएस)। मिलेनियम सिटी गुड़गांव जल्दी ही मॉडल पेजेंट ‘सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2016’ की मेजबानी करेगा। थाईलैंड की प्रादीनंत प्रोड्क्शन कम्पनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस पेजेंट के ग्रांड फिनाले की जिम्मेदारी हरियाणा के चित्रकार व रूबरू इवेंट्स व टैलेंट प्रमोटिंग ग्रुप के निदेशक संदीप कुमार को सौंपी गई है।

इसका आयोजन 21 मार्च को गुड़गांव स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में किया जाएगा।

सुपर मॉडल इंटरनेशनल प्रतियोगिता 2011 में शुरू की गई थी। इस वर्ष इसके छठे संस्करण में 30 देशों की 35 प्रतियोगी शिरकत कर रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी मॉडल बूट कैंप में भाग लेंगी और सुपरमॉडल बनने की अपनी आकांक्षा की तरफ कदम बढ़ाएंगी। बूट कैंप के बाद विश्व फिनाले में वे फैशन जगत के विशेषज्ञों के समक्ष विश्व सुपरमॉडल के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

देश को पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

रूबरू समूह ने संदीप कुमार के नेतृत्व में ‘से नो टू फीमेल फिटीसाइड’ यानी ‘कन्या भ्रूण हत्या’ के खिलाफ मुहिम चलाई है। इस विश्व विख्यात प्रतियोगिता के माध्यम से भी वह इसके प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगे।

गुड़गांव का आन्या होटल प्रतिभागियों की मेजबानी करेगा। प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, न्यूजीलैंड, बेलारूस, बेल्जियम, कजाकिस्तान, इंडोनेशिया, माल्डोवा, फिनलैंड, सर्बिया, थाईलैंड समेत 33 देशों से आए प्रतिभागी शामिल होंगे। कार्यक्रम के तहत प्रतिभागी जयपुर, आगरा व दिल्ली भ्रमण भी करेंगे।

पिछले वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन फिलीपींस में किया गया था, जहां कोलम्बिया की एलैक्जेंडरा एबोर्लेदा विजेता रहीं थी, जबकि मंगोलिया, कम्बोडिया व न्यूजीलैंड की प्रतिभागी क्रमश: प्रथम, दूसरी व तृतीय स्थान पर रही थीं।

प्रतियोगिता के आयोजन के विषय में रूबरू ग्रुप के निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि यह विशिष्ट व गौरवपूर्ण है कि हमें ऐसे आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। हमारा देश पहली बार इसका आयोजन करने जा रहा है। हम काफी उत्साहित हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हम अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए सफलता की नई कहानी लिखने में कामयाब रहेंगे।

गुड़गांव में ‘सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2016’ का फिनाले (फोटो सहित) Reviewed by on . नई दिल्ली/गुड़गांव, 14 मार्च (आईएएनएस)। मिलेनियम सिटी गुड़गांव जल्दी ही मॉडल पेजेंट 'सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2016' की मेजबानी करेगा। थाईलैंड की प्रादीनंत प्रोड्क्शन नई दिल्ली/गुड़गांव, 14 मार्च (आईएएनएस)। मिलेनियम सिटी गुड़गांव जल्दी ही मॉडल पेजेंट 'सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2016' की मेजबानी करेगा। थाईलैंड की प्रादीनंत प्रोड्क्शन Rating:
scroll to top