Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » गुलाम अली ने भारत में प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द किए (लीड-1)

गुलाम अली ने भारत में प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द किए (लीड-1)

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान के तल्ख होते रिश्तों के बीच पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने भारत में प्रस्तावित अपने सभी संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह भारत तब तक नहीं आएंगे, जब तक स्थितियां अनुकूल नहीं हो जातीं।

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान के तल्ख होते रिश्तों के बीच पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने भारत में प्रस्तावित अपने सभी संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह भारत तब तक नहीं आएंगे, जब तक स्थितियां अनुकूल नहीं हो जातीं।

गौरतलब है कि शिवसेना के विरोध के चलते ही मुंबई में गुलाम अली का संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।

गुलाम अली ने हाल की घटनाओं पर निराशा व्यक्त की और कहा कि भारतीय प्रशंसकों ने हमेशा उनका और उनके संगीत का खुले दिल से स्वागत किया है।

गायक ने एक भारतीय न्यूज चैनल से कहा कि वह भारत तब तक नहीं आएंगे, जब तक स्थितियां अनुकूल नहीं हो जातीं और उन्होंने कहा कि वह संगीत समारोह पर राजनीति खेले जाने से आहत हैं।

उन्होंने कहा, “मैं गायक हूं, संगीत के बारे में बात करूंगा, राजनीति के बारे में नहीं।”

उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर को दिल्ली में और लखनऊ में प्रस्तावित गुलाम अली के सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं।

इंडियन फिल्म्स एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) के अध्यक्ष फिल्मकार अशोक पंडित ने गुलाम अली के फैसले का स्वागत किया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मैं गुलाम अली के भारत न आने के फैसले का स्वागत करता हूं। आशा है अन्य भी उनका अनुसरण करेंगे। अब जो गुलाम अली के कार्यक्रम सुनना चाहते हैं, वे पाकिस्तान की यात्रा कर सकता है।”

गुलाम अली ने बी.आर चोपड़ा की फिल्म ‘निकाह’ के लोकप्रिय गीत ‘चुपके चुपके रात दिन..’ के साथ भारतीय सिनेमा में प्रवेश किया था।

शिवसेना की तरफ से बाधा डालने की चेतावनी देने के बाद पिछले महीने मुंबई और पुणे में अली के संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे। यह मुद्दा बहस का एक विषय बना हुआ है।

इस पर गुलाम अली ने कहा कि यह दुखद है, लेकिन भारत में उनकी प्रतिष्ठा बरकरार है।

गुलाम अली ने भारत में प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द किए (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान के तल्ख होते रिश्तों के बीच पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने भारत में प्रस्तावित अपने सभी संगीत कार्यक्रम रद्द कर द नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान के तल्ख होते रिश्तों के बीच पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने भारत में प्रस्तावित अपने सभी संगीत कार्यक्रम रद्द कर द Rating:
scroll to top