Tuesday , 7 May 2024

Home » खेल » गूगल ने डूडल के जरिए मनाया स्पेशल ओलम्पिक का जश्न

गूगल ने डूडल के जरिए मनाया स्पेशल ओलम्पिक का जश्न

लॉस एंजेलिस, 25 जुलाई (आईएएनएस)। शीर्ष इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने शनिवार को डूडल के जरिए 14वें स्पेशल ओलम्पिक-2015 की शुरुआत का जश्न मनाया।

स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड समर गेम्स के 14वें संस्करण का आयोजन लॉस एंजेलस में 25 जुलाई से दो अगस्त के बीच होगा।

गूगल द्वारा जारी डूडल में एनिमेशन के जरिए खिलाड़ियों को फुटबाल, तैराकी, स्ट्रेचिंग, भारोत्तोलन और गोल्फ खेलते हुए प्रदर्शित किया गया है।

स्पेशल ओलम्पिक-2015 में 177 देशों के 7,000 खिलाड़ी 25 विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे, जिनमें साइक्लिंग, हैंडबॉल, पॉवर लिफ्टिंग, सॉफ्टबॉल, वॉलीबॉल, जूडो, टेनिस और अन्य खेल शामिल हैं।

10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पांच लाख से अधिक दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। इस वर्ष टूर्नामेंट में 30 हजार कार्यकताओं के भी हिस्सा लेने का अनुमान है।

1932 और 1984 में ओलम्पिक खेलों की मेजबानी कर चुका लॉस एंजेलस का मशहूर मेमोरियल कोलिजीयम में स्पेशल ओलम्पिक-2015 की मेजबानी करेगा।

गूगल ने डूडल के जरिए मनाया स्पेशल ओलम्पिक का जश्न Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 25 जुलाई (आईएएनएस)। शीर्ष इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने शनिवार को डूडल के जरिए 14वें स्पेशल ओलम्पिक-2015 की शुरुआत का जश्न मनाया।स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड लॉस एंजेलिस, 25 जुलाई (आईएएनएस)। शीर्ष इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने शनिवार को डूडल के जरिए 14वें स्पेशल ओलम्पिक-2015 की शुरुआत का जश्न मनाया।स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड Rating:
scroll to top