गॉल, 12 अगस्त (आईएएनएस)। रविचंद्रन अश्विन (46-6) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को दूसरे सत्र में श्रीलंका की पारी 182 रनों पर समेट दी।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका इशांत शर्मा ने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 15 के कुल योग पर दिया।
दिमुथ करुणारत्ने (9) रहाणे के हाथों लपके गए। श्रीलंका अभी पहले झटके से उबर भी नहीं सका था कि अगले ही ओवर में इसी योग पर वरुण एरॉन ने कौशल सिल्वा (5) को पवेलियन की राह दिखा दी।
एरॉन की बाउंसर पर सिल्वा पूरी तरह बीट हो गए और शिखर धवन की ओर गेंद उछाल बैठे।
इसके बाद करियर की विदाई श्रृंखला खेल रहे कुमार संगकारा (5), लाहिरु थिरिमान्ने (13) के साथ अभी 12 रन ही जोड़ पाए थे गेंदबाजी आक्रमण पर पहली बार बुलाए गए अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में संगकारा की पारी पर विराम लगा दिया।
अश्विन ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपने पहले स्पेल में छह ओवर गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर तीन विकेट चटका डाले। श्रीलंका 21.3 ओवरों में 60 रन स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा बैठी।
पहले सत्र में पांच विकेट गंवा चुकी श्रीलंकाई टीम के लिए इसके बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (64) ने दिनेश चांडिमल (59) के साथ छठे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक स्थिरता प्रदान की।
भारत को अंतत: छठी सफलता अश्विन ने ही दिलाई। अश्विन ने मैथ्यूज को रोहित शर्मा के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा। मैथ्यूज ने 92 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।
अपने अगले ही ओवर में अश्विन ने धम्मिका प्रसाद को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और अपना पांचवां विकेट हासिल किया। धम्मिका 155 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दिए गए।
चांडीमल ने इसके बाद रंगाना हेराथ (23) के साथ आठवें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी निभाई और इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया।
अमित मिश्रा ने अपने छठे ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर चांडीमल और थारिंडु कौशल के विकेट चटका डाले। रंगना हेराथ के रूप में 50वें ओवर की चौथी गेंद पर 183 के कुल योग पर श्रीलंका का आखिरी विकेट गिरा।
हेराथ, अश्विन का छठा शिकार हुए। अश्विन ने 46 गेंदों पर छह विकेट चटकाए, जो किसी भी भारतीय स्पिन गेंदबाज का भारत से बाहर किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।