Wednesday , 8 May 2024

Home » धर्मंपथ » गोल्डन ग्लोब : ‘लेविआथन’ विदेशी भाषा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म

गोल्डन ग्लोब : ‘लेविआथन’ विदेशी भाषा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म

लॉस एंजेलिस, 12 जनवरी (आईएएनएस)। लॉस एंजेलिस में रविवार रात आयोजित हुए 72वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में रूसी फिल्म ‘लेविआथन’ सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने में सफल रही।

एंड्रे जयगिंतसेव निर्देशित ‘लेविआथन’ ने इस कड़ी में फिल्म ‘फोर्स माजेरे’ (टूरिस्ट)-स्वीडन, ‘गेट : द ट्रायल ऑफ विवियन अम्सलेम गेट’-इजरायल, ‘इदा’-पोलैंड/डेनमार्क, ‘तांगेरिनेस’ (मैंडारिनिद) एस्टोनिया को पछाड़ दिया।

भारत इस साल सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा श्रेणी में अपनी दो फिल्में-‘फैंड्री’ और ‘लायर्स डाइस’ के नामांकित होने के बावजूद गोल्डन ग्लोब जीतने का मौका गंवा बैठा। दोनों फिल्में नामांकन की अंतिम दौड़ में बाहर हो गई थीं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

गोल्डन ग्लोब : ‘लेविआथन’ विदेशी भाषा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 12 जनवरी (आईएएनएस)। लॉस एंजेलिस में रविवार रात आयोजित हुए 72वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में रूसी फिल्म 'लेविआथन' सर्वश्रेष्ठ विदेशी भा लॉस एंजेलिस, 12 जनवरी (आईएएनएस)। लॉस एंजेलिस में रविवार रात आयोजित हुए 72वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में रूसी फिल्म 'लेविआथन' सर्वश्रेष्ठ विदेशी भा Rating:
scroll to top