Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गोल्फ : द ओपन से जोरदार वापसी की तैयारी कर रहे लाहिड़ी

गोल्फ : द ओपन से जोरदार वापसी की तैयारी कर रहे लाहिड़ी

पेरिस, 1 जुलाई (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी अमेरिकी ओपन में किए गए खराब प्रदर्शन से उबरते हुए गुरुवार से ली गोल्फ नेशनल कोर्स में शुरू हो रहे 99वें ओपन डी फ्रांस टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करने की योजना पर काम कर रहे हैं।

एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद लाहिड़ी अमेरिकी ओपन में निराशाजनक तरीके से दो दिनों में सात ओवर 147 का स्कोर हासिल कर मध्यांतर से आगे नहीं बढ़ सके थे।

47वीं विश्व वरीयता प्राप्त स्टार भारतीय गोल्फर 28 वर्षीय लाहिड़ी ने 16 से 19 जुलाई के बीच होने वाले वर्ष के तीसरे मेजर टूर्नामेंट में अब जोरदार वापसी करना चाहते हैं।

लाहिड़ी के अलावा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में जीव मिल्खा सिंह और शिव कपूर भी शामिल हैं।

यूरोपीयन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में 15वें पायदान पर मौजूद लाहिड़ी मलेशिया ओपन और इंडियन ओपन में अपने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे।

लाहिड़ी को हालांकि इटली के फ्रांसेस्को मोलिनारी और फ्रांस के गैरी स्टाल की चुनौती का सामना करना होगा।

टूर्नामेंट में हालांकि दो बार के चैम्पियन नॉर्दर्न आयरलैंड के ग्रीम मैकडोवेल, जर्मनी के मार्टिन केमर और यूरोपीयन टूर में 23 खिताब जीत चुके इंग्लैंड के ली वेस्टवुड खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

गोल्फ : द ओपन से जोरदार वापसी की तैयारी कर रहे लाहिड़ी Reviewed by on . पेरिस, 1 जुलाई (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी अमेरिकी ओपन में किए गए खराब प्रदर्शन से उबरते हुए गुरुवार से ली गोल्फ नेशनल कोर्स में शुरू पेरिस, 1 जुलाई (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी अमेरिकी ओपन में किए गए खराब प्रदर्शन से उबरते हुए गुरुवार से ली गोल्फ नेशनल कोर्स में शुरू Rating:
scroll to top