Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » ग्रेबुल करेगी टाटा स्टील की यूरोपीय इकाई का अधिग्रहण (लीड-1)

ग्रेबुल करेगी टाटा स्टील की यूरोपीय इकाई का अधिग्रहण (लीड-1)

लंदन, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने यूरोप के अपने लंबे उत्पादों वाले कारोबार को बेचने के लिए निवेश कंपनी ग्रेबुल कैपिटल के साथ मामूली राशि में एक समझौता किया है। इस कारोबार में 4,800 कर्मचारी हैं, जिसमें 4,400 ब्रिटेन में और शेष 400 फ्रांस में काम कर रहे हैं।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, “मामूली राशि पर ग्रेबुल कैपिटल इस समग्र कारोबार का अधिग्रहण करेगी, जिसमें संपत्ति और प्रासंगिक कर्ज और समुचित वित्तीयन पैकेज हासिल करना शामिल है।”

बयान में कहा गया है, “कई शर्ते पूरी होने के बाद सौदा पूरा हो जाएगा, जिसमें संविदाओं का हस्तांतरण, कुछ सरकारी मंजूरियां और वित्तीय व्यवस्था का संतोषजनक ढंग से पूरा होना शामिल है।”

लंबे उत्पादों में शामिल हैं वायर रॉड, रेल पटरियां और बिल्लेट, जिनका उपयोग निर्माण, इंजीनियरिंग, ऊर्जा और वाहन उद्योगों में होता है।

लंबे उत्पादों वाले यूरोपीय कारोबार के कार्यकारी अध्यक्ष बिमलेंद्र झा ने कहा, “यह बिक्री कर्मचारियों के लिए सर्वोत्तम संभव विकल्प है, जिन्होंने अथक परिश्रम कर कारोबार को जीवित रखा है और संभावित खरीदारों के लिए इसे आकर्षक बनाए रखा है।”

इस बिक्री में ब्रिटेन की कई संपत्तियां शामिल हैं, जैसे स्कुंथॉर्प स्टीलवर्क्‍स, टीसाइड में दो संयंत्र, वर्किं ग्टन में एक इंजीनियरिंग कार्यशाला, यॉर्क की एक डिजाइन कंसल्टेंसी और संबंधित वितरण नेटवर्क और उत्तरी फ्रांस का एक संयंत्र।

टाटा यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैंस फिशर ने कहा, “यूरोप में चीन से भारी-भरकम आयात की मौजूदा चुनौतीपूर्ण स्थिति में टाटा स्टील यूके और ग्रेबुल कैपिटल के बीच लंबे इस्पातों वाले ब्रिटेन के कारोबार में हिस्सेदारी खरीदारी के सौदे के आखिरी चरण में पहुंचने की हमें काफी खुशी है।”

उन्होंने कहा, “इस सौदे से यूरोप में लंबे उत्पादों वाले कारोबार और इसके कर्मचारियों को नवजीवन मिलेगा।”

उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील ने करीब 10 साल पहले एंग्लो-डच कंपनी कोरस का 8.1 अरब डॉलर से अधिक मूल्य में अधिग्रहण कर यूरोप में प्रवेश किया था। तब से अब तक टाटा स्टील को ब्रिटेन के कारोबार में करीब तीन अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। इसी महीने कंपनी ने कहा था कि वह ब्रिटेन में अपने समस्त कारोबार को बेचने के विकल्पों पर विचार करेगी।

टाटा स्टील ने यहां एक बयान में कहा कि उसने अपने ब्रिटिश कारोबार में अपनी संपूर्ण हिस्सेदारी के विनिवेश की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला कर लिया है।

बयान में कहा गया है, “इसकी औपचारिक शुरुआत आज (सोमवार को) संभावित निवेशकों को सारांश सूचना ज्ञापन भेजने के साथ हो गई।”

कंपनी ने कहा कि उसने उच्च विनिर्माण लागत, चीन के साथ प्रतियोगिता और इस्पात की वैश्विक मांग में कमी के कारण होने वाले भारी-भरकम नुकसान को कम करने के लिए यह फैसला किया है।

ग्रेबुल करेगी टाटा स्टील की यूरोपीय इकाई का अधिग्रहण (लीड-1) Reviewed by on . लंदन, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने यूरोप के अपने लंबे उत्पादों वाले कारोबार को बेचने के लिए निवेश कंपनी ग्रेबुल कैपिटल के साथ मामूली लंदन, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने यूरोप के अपने लंबे उत्पादों वाले कारोबार को बेचने के लिए निवेश कंपनी ग्रेबुल कैपिटल के साथ मामूली Rating:
scroll to top