Thursday , 9 May 2024

Home » विश्व » ग्वाटेमाला भूस्खलन में मृतकों की संख्या 48 पहुंची

ग्वाटेमाला भूस्खलन में मृतकों की संख्या 48 पहुंची

ग्वाटेमाला के जन मंत्रालय की प्रवक्ता जूलिया बर्रेरा ने कहा, “अब तक सिर्फ 20 मृतकों की शिनाख्त हो पाई है, जबकि 28 अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, रेड क्रॉस बचाव कर्मियों, अग्निशमन कर्मियों और खोजी कुत्तों के साथ पुलिस ने शनिवार को दोबारा उस जगह पर बचाव कार्य शुरू कर दिया, जहां करीब 125 घर मलबे में दफन हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि सांता कैटेरिना पिनुला के पास स्थित ई1 कैंबरे गांव में भारी बारिश की वजह से गुरुवार रात भूस्खलन हो गया था। यह जगह ग्वाटेमाला शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर है।

ग्वाटेमाला भूस्खलन में मृतकों की संख्या 48 पहुंची Reviewed by on . ग्वाटेमाला के जन मंत्रालय की प्रवक्ता जूलिया बर्रेरा ने कहा, "अब तक सिर्फ 20 मृतकों की शिनाख्त हो पाई है, जबकि 28 अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।"समाचार एजेंसी सि ग्वाटेमाला के जन मंत्रालय की प्रवक्ता जूलिया बर्रेरा ने कहा, "अब तक सिर्फ 20 मृतकों की शिनाख्त हो पाई है, जबकि 28 अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।"समाचार एजेंसी सि Rating:
scroll to top