Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चाइनीज एयरलाइंस ने विमानों में वाई-फाई की पेशकश की

चाइनीज एयरलाइंस ने विमानों में वाई-फाई की पेशकश की

एयरलाइंस के व्यापार विकास कार्यालय के उप निदेशक झांग ची ने कहा कि 12 नवंबर से शुरू होने वाली सेवा सबसे पहले शंघाई से न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस व टोरंटो जाने वाली बोईंग 777-300ईआर विमानों में की जाएगी, जो उपग्रह संपर्क से जुड़ा है।

झांग ने कहा कि तीन महीनों के परीक्षण के बाद यह सेवा वेंकूवर व सैन फ्रांसिस्को जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों तथा बीजिंग, गुआंगझू, कुनमिंग, चेंगदू व चोंगकिंग के चयनित घरलू विमानों में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह सेवा प्रति उड़ान 50 यात्रियों तक सीमित होगी।

उन्होंने कहा, “परीक्षण के दौरान समीक्षा के आधार पर हम सेवा की कीमतों पर विचार करेंगे। भविष्य में हम विभिन्न बैंडविथ व इंटरनेट स्पीड की सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं।”

चाइनीज एयरलाइंस ने विमानों में वाई-फाई की पेशकश की Reviewed by on . एयरलाइंस के व्यापार विकास कार्यालय के उप निदेशक झांग ची ने कहा कि 12 नवंबर से शुरू होने वाली सेवा सबसे पहले शंघाई से न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस व टोरंटो जाने वाली ब एयरलाइंस के व्यापार विकास कार्यालय के उप निदेशक झांग ची ने कहा कि 12 नवंबर से शुरू होने वाली सेवा सबसे पहले शंघाई से न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस व टोरंटो जाने वाली ब Rating:
scroll to top