Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन आर्थिक विकास का लक्ष्य हासिल कर लेगा : ली केकियांग

चीन आर्थिक विकास का लक्ष्य हासिल कर लेगा : ली केकियांग

बीजिंग, 16 मार्च (आईएएनएस)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बुधवार को देश की आर्थिक विकास की दर 6.5 प्रतिशत से नीचे बने रहने की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि देश अपना आर्थिक विकास का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

बीजिंग, 16 मार्च (आईएएनएस)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बुधवार को देश की आर्थिक विकास की दर 6.5 प्रतिशत से नीचे बने रहने की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि देश अपना आर्थिक विकास का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

ली ने कहा कि चीन ने पहले से ही ‘स्ट्रेस टेस्ट’ को सफल रूप से पास कर लिया है और वह अपने आर्थिक विकास (6.5 से 7 प्रतिशत) के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।

चीन के संसदीय सत्र के अंतिम दिन एक संवाददाता सम्मेलन में ली ने कहा, “यह असंभव है कि चीन की अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत के नीचे रहकर विकास करेगी।”

ली ने कहा, “हम अपने उज्जवल भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं और हमारा आत्मविश्वास इतना कच्चा नहीं है। चीन के बड़े बाजारों में भारी क्षमता है।”

चीन पिछले 25 साल में अपनी सर्वाधिक धीमी आर्थिक वृद्धि दर से जूझ रहा है। 2014 में आर्थिक विकास दर 6.9 प्रतिशत थी। इस साल सरकार ने 6.5 और 7 प्रतिशत के बीच विकास दर रहने का अनुमान लगाया गया है।

चीन आर्थिक विकास का लक्ष्य हासिल कर लेगा : ली केकियांग Reviewed by on . बीजिंग, 16 मार्च (आईएएनएस)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बुधवार को देश की आर्थिक विकास की दर 6.5 प्रतिशत से नीचे बने रहने की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा बीजिंग, 16 मार्च (आईएएनएस)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बुधवार को देश की आर्थिक विकास की दर 6.5 प्रतिशत से नीचे बने रहने की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा Rating:
scroll to top