Wednesday , 8 May 2024

Home » व्यापार » चीन का व्यापार उम्मीद से बेहतर रहा (लीड-1)

चीन का व्यापार उम्मीद से बेहतर रहा (लीड-1)

बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)। चीन ने बुधवार को उम्मीद से बेहतर व्यापारिक आंकड़े जारी किए। दिसंबर महीने में देश के निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि आयात में गिरावट दर्ज की गई, जिससे व्यापार आधिक्य में भी वृद्धि दर्ज की गई।

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (जीएसी) के आंकड़ों के मुताबिक, निर्यात दिसंबर 2015 में युआन मूल्य में साल-दर-साल आधार पर 2.3 फीसदी बढ़ा। नवंबर महीने में निर्यात में 3.7 फीसदी गिरावट रही थी।

आंकड़े के मुताबिक, दिसंबर महीने में आयात में चार फीसदी गिरावट रही। नवंबर महीने में देश के आयात में इससे अधिक 5.6 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी।

निर्यात बढ़ने और आयात घटने से व्यापार आधिक्य दिसंबर 2015 में साल-दर-साल आधार पर बढ़कर 382.1 अरब युआन (57.9 अरब डॉलर) दर्ज किया गया। नवंबर महीने में देश का व्यापार आधिक्य 343.1 अरब युआन था।

ब्लूमबर्ग के अर्थशास्त्री टॉम आर्लिक ने एक रपट में कहा, “निर्यात में पांच महीने की गिरावट के बाद दर्ज की गई यह वृद्धि एक सकारात्मक संकेत है और इस बात का एक और सबूत है कि देश की अर्थव्यवस्था नहीं लड़खड़ा रही है।”

पूरे 2015 वर्ष के लिए चीन का व्यापार आधिक्य साल-दर-साल आधार पर 56.7 फीसदी बढ़कर 3,690 अरब युआन (562 अरब डॉलर) रहा।

निर्यात 2015 में साल-दर-साल आधार पर 1.8 फीसदी घटकर 14,140 अरब युआन रहा। आयात इसी अवधि में 13.2 फीसदी घटकर 10,450 अरब युआन दर्ज किया गया।

गत वर्ष देश का कुल निर्यात और आयात साल-दर-साल आधार पर सात फीसदी घटकर 24,590 अरब युआन रहा।

जीएसी के प्रवक्ता हुआंग सोंगपिंग ने कहा कि कमोडिटी मूल्य घटने और मांग कम रहने की वजह से 2015 में विदेश व्यापार में गिरावट दर्ज की गई।

कच्चे तेल का आयात 2015 में 8.8 फीसदी बढ़कर 33.4 करोड़ टन रहा। इस दौरान लौह अयस्क आयात 2.2 फीसदी अधिक 95.3 करोड़ टन रहा।

उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वैश्विक मांग कम रहने के कारण 2016 में भी अधिक सुधार नहीं होने की उम्मीद है।

चीन का व्यापार उम्मीद से बेहतर रहा (लीड-1) Reviewed by on . बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)। चीन ने बुधवार को उम्मीद से बेहतर व्यापारिक आंकड़े जारी किए। दिसंबर महीने में देश के निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि आयात में गिर बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)। चीन ने बुधवार को उम्मीद से बेहतर व्यापारिक आंकड़े जारी किए। दिसंबर महीने में देश के निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि आयात में गिर Rating:
scroll to top