Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन की रेलवे पुलिस ने 2015 में 40,315 भगोड़ों को गिरफ्तार किया

चीन की रेलवे पुलिस ने 2015 में 40,315 भगोड़ों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिछले साल के आंकड़े की तुलना में इस आंकड़े में 13.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

रेलवे पुलिस ब्यूरो के अनुसार, रेलवे पुलिस ने टिकट हॉल, स्टेशनों, विश्रामगृहों और ट्रेनों की जांच के लिए की जाने वाली गश्त में वृद्धि की है और भगोड़ों के बारे में जानकारी जुटाने तथा साझा करने के तरीकों में भी सुधार किया है।

रेलवे नेटवर्क के तहत सार्वजनिक सुरक्षा मामलों के लिए रेलवे पुलिस जिम्मेदार होती है।

चीन की रेलवे पुलिस ने 2015 में 40,315 भगोड़ों को गिरफ्तार किया Reviewed by on . पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिछले साल के आंकड़े की तुलना में इस आंकड़े में 13.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। रेलवे पुलिस ब्यूरो के अनुसार, रेलवे पुलिस ने टिकट हॉल, पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिछले साल के आंकड़े की तुलना में इस आंकड़े में 13.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। रेलवे पुलिस ब्यूरो के अनुसार, रेलवे पुलिस ने टिकट हॉल, Rating:
scroll to top