Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन के नियामकों का तत्काल स्टॉक लिस्टिंग सुधार से इनकार

चीन के नियामकों का तत्काल स्टॉक लिस्टिंग सुधार से इनकार

सुधार के कारण बाजार में शेयरों की बाढ़ आ जाने से शेयरों में गिरावट की जताई जा रही आशंका को देखते हुए सीएसआरसी के प्रवक्ता डेंग गे ने बधुावार को यह बयान जारी किया।

पिछले महीने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति ने स्टॉक लिस्टिंग के लिए मंजूरी आधारित प्रणाली को हटाकर पंजीकरण आधारित बनाने के स्टेट काउंसिल के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

यह मंजूरी एक मार्च 2016 से प्रभावी होगी और दो साल के लिए लागू रहेगी। इसका मतलब यह है कि नई व्यवस्था मार्च 2016 से फरवरी 2018 के बीच कभी लागू की जा सकती है।

डेंग ने कहा, “फैसला एक मार्च से प्रभावी हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह जरूरी नहीं है कि हम उसी दिन सुधार लागू कर देंगे।”

उनके मुताबिक, सीएसआरसी अभी इससे सबंधित नियमावली का मसौदा तैयार कर रही है और उस पर जनता की राय भी ली जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीएसआरसी इसे लागू करने की तिथि की घोषणा करेगा।

नए वर्ष में चीन के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है।

चीन के नियामकों का तत्काल स्टॉक लिस्टिंग सुधार से इनकार Reviewed by on . सुधार के कारण बाजार में शेयरों की बाढ़ आ जाने से शेयरों में गिरावट की जताई जा रही आशंका को देखते हुए सीएसआरसी के प्रवक्ता डेंग गे ने बधुावार को यह बयान जारी किय सुधार के कारण बाजार में शेयरों की बाढ़ आ जाने से शेयरों में गिरावट की जताई जा रही आशंका को देखते हुए सीएसआरसी के प्रवक्ता डेंग गे ने बधुावार को यह बयान जारी किय Rating:
scroll to top