Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन में पारंपरिक औषधि उद्योग बढ़कर 11 करोड़ डॉलर का हुआ

चीन में पारंपरिक औषधि उद्योग बढ़कर 11 करोड़ डॉलर का हुआ

स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ टीसीएम के निदेशक वांग गुओकियांग ने साथ ही कहा कि पारंपरिक चिकित्सालयों की संख्या भी गत पांच साल में 15.5 फीसदी यानी, 500 बढ़ी।

2016 की राष्ट्रीय टीसीएम बैठक में उन्होंने कहा कि इस दौरान टीसीएम के बाह्य रोगी विभाग और क्लिनिकों की संख्या भी क्रमश: 531 और 5,890 बढ़ी।

वांग ने साथ ही कहा कि 2014 में टीसीएम अस्पतालों में मरीजों ने 53 करोड़ दौरे लगाए, सभी अस्पतालों में लगाए गए मरीजों के दौरे का 17.9 फीसदी है।

चीन टीसीएम उद्योग के आधुनिकीकरण पर ध्यान दे रहा है और इसे दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रहा है। टू यूयू को सीसीएम आधारित मलेरिया रोधी दवा बनाने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना इस उद्योग के लिए वरदान साबित हुआ है।

चीन में पारंपरिक औषधि उद्योग बढ़कर 11 करोड़ डॉलर का हुआ Reviewed by on . स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ टीसीएम के निदेशक वांग गुओकियांग ने साथ ही कहा कि पारंपरिक चिकित्सालयों की संख्या भी गत पांच साल में 15.5 फीसदी यानी, 500 बढ़ी।2016 की रा स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ टीसीएम के निदेशक वांग गुओकियांग ने साथ ही कहा कि पारंपरिक चिकित्सालयों की संख्या भी गत पांच साल में 15.5 फीसदी यानी, 500 बढ़ी।2016 की रा Rating:
scroll to top