Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन : बाओ फोरम फॉर एशिया में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री ली

चीन : बाओ फोरम फॉर एशिया में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री ली

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने गुरुवार को कहा कि ली 24 मार्च को कांफ्रेंस में भाषण देंगे।

इसमें हिस्सा लेने वाले नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली, लिथुआनिया के प्रधानमंत्री एल्गिरदास बुतेकेविसियस, बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल, इंडोनेशिया के उपाध्यक्ष जुसफ काला, दक्षिण कोरिया के आर्थिक मामलों के उपप्रधानमंत्री यू द्वितीय हू और रूस के उपप्रधानमंत्री अरकादी वोरकोविचक शामिल हैं।

ली के निमंत्रण पर मिशेल चीन के आधिकारिक दौरे पर भी आएंगे। ‘एशियाज न्यू फ्यूचर : न्यू डायनैमिक्स एंड न्यू विजन’ विषय से इस वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 22 से 25 मार्च तक होगा।

चीन : बाओ फोरम फॉर एशिया में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री ली Reviewed by on . विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने गुरुवार को कहा कि ली 24 मार्च को कांफ्रेंस में भाषण देंगे। इसमें हिस्सा लेने वाले नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने गुरुवार को कहा कि ली 24 मार्च को कांफ्रेंस में भाषण देंगे। इसमें हिस्सा लेने वाले नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. Rating:
scroll to top