Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में तूफान नेपारतक से आंधी, बारिश के आसार

चीन में तूफान नेपारतक से आंधी, बारिश के आसार

झेजियांग मौसम विभाग ने चेताते हुए कहा कि बुधवार को दोपहर दो बजे ‘नेपारतक’ का केंद्र वेन्झू से लगभग 1,236 किलोमीटर दूर था। इस दौरान 68 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवा चल रही थी।

‘नेपारतक’ लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके शुक्रवार तक ताइवान तक पहुंचने और शुक्रवार रात या शनिवार सुबह तक फुजियान पहुंचने की संभावना है।

प्रांतीय मौसम ब्यूरो के मुताबिक, झेजियांग प्रांत में शुक्रवार रात से भारी बारिश होने की संभावना है।

चीन में तूफान नेपारतक से आंधी, बारिश के आसार Reviewed by on . झेजियांग मौसम विभाग ने चेताते हुए कहा कि बुधवार को दोपहर दो बजे 'नेपारतक' का केंद्र वेन्झू से लगभग 1,236 किलोमीटर दूर था। इस दौरान 68 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार झेजियांग मौसम विभाग ने चेताते हुए कहा कि बुधवार को दोपहर दो बजे 'नेपारतक' का केंद्र वेन्झू से लगभग 1,236 किलोमीटर दूर था। इस दौरान 68 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार Rating:
scroll to top