Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन में निवेश करेगा एप्पल : टिम कुक

चीन में निवेश करेगा एप्पल : टिम कुक

October 21, 2015 9:45 pm by: Category: व्यापार Comments Off on चीन में निवेश करेगा एप्पल : टिम कुक A+ / A-

कुक हाल ही में पॉलसन संस्थान की सीईओ काउंसिल ऑफ सस्टेनेबल अर्बनाइजेशन से जुड़े हैं और गुरुवार को बीजिंग में होने वाली संस्थान की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं।

कुक ने कहा, “मुझे पता है कि कुछ लोग अर्थव्यवस्था को लेकर खासा चिंतित हैं। हम निवेश जारी रखेंगे। अगर आप दीर्घकालिक नजरिए से देखें तो साफ दिखेगा कि चीन निवेश के लिहाज से शानदार जगह है।”

उन्होंने आगे कहा, “चीन भविष्य के लिहाज से शानदार जगह है। इसमें कोई बदलाव नहीं आने वाला।”

एप्पल इसी सप्ताहांत ग्रेटर चीन में अपना 25वां एप्पल स्टोर खोलने वाली है और उसका लक्ष्य 2016 के मध्य तक कुल 40 स्टोर खोलने का है।

कुक ने कहा, “जब हम अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे, उसके बाद भी हम निवेश के मामले में पीछे नहीं हटने वाले।”

गौरतलब है कि चीन में पहली बार वृहद स्तर पर आयोजित उद्यमशीलता और नवाचार सप्ताह कार्यक्रम का सोमवार को आठ शहरों में शुभारंभ हुआ।

 

चीन में निवेश करेगा एप्पल : टिम कुक Reviewed by on . कुक हाल ही में पॉलसन संस्थान की सीईओ काउंसिल ऑफ सस्टेनेबल अर्बनाइजेशन से जुड़े हैं और गुरुवार को बीजिंग में होने वाली संस्थान की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए कुक हाल ही में पॉलसन संस्थान की सीईओ काउंसिल ऑफ सस्टेनेबल अर्बनाइजेशन से जुड़े हैं और गुरुवार को बीजिंग में होने वाली संस्थान की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए Rating: 0
scroll to top