Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में पर्यावरण कानून उल्लंघन जुर्माने से 2.8 करोड़ युआन जमा

चीन में पर्यावरण कानून उल्लंघन जुर्माने से 2.8 करोड़ युआन जमा

इस साल एक जनवरी को प्रभाव में आया संशोधित पर्यावरण संरक्षण कानून उल्लंघन को सुधारने में नाकाम रहने वाले उद्यमों पर रोजाना आधार पर असीमित जुर्माने की मंजूरी देता है और इसका उद्देश्य उद्यमों को एक बार जुर्माना भरकर बचाव का रास्ता अपनाने से रोकना है।

एमईपी ब्यूरो ऑफ एन्वायरन्मेंट सुपरविजन के निदेशक जोउ शोउमिन ने कहा कि नए कानून के अनुसार, पर्यावरण कानून के उल्लंघन को रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण एजेंसियां न्यायिक संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

जनवरी से जुलाई के बीच पर्यावरण अपराध के 863 संदिग्ध मामलों को आपराधिक जांच के लिए न्यायिक एजेंसियों को स्थानांतरित किया गया।

चीन में पर्यावरण कानून उल्लंघन जुर्माने से 2.8 करोड़ युआन जमा Reviewed by on . इस साल एक जनवरी को प्रभाव में आया संशोधित पर्यावरण संरक्षण कानून उल्लंघन को सुधारने में नाकाम रहने वाले उद्यमों पर रोजाना आधार पर असीमित जुर्माने की मंजूरी देता इस साल एक जनवरी को प्रभाव में आया संशोधित पर्यावरण संरक्षण कानून उल्लंघन को सुधारने में नाकाम रहने वाले उद्यमों पर रोजाना आधार पर असीमित जुर्माने की मंजूरी देता Rating:
scroll to top