राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में 70 बड़े और मध्यम आकार के शहरों का सर्वेक्षण किया गया, जिनमें से 33 शहरों में नए घरों की कीमत में माह दर माह आधार पर तेजी दर्ज की गई। यह संख्या पिछले माह के मुकाबले अधिक है, जब केवल 27 शहरों में ही नए घरों की कीमत में वृद्धि दर्ज की गई थी।
एनबीएस के आंकड़ों के मुताबिक, 27 शहरों में माह दर माह आधार पर नए घरों की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि ऐसे शहरों की संख्या अक्टूबर में 33 थी।