Monday , 13 May 2024

Home » विश्व » चीन में ‘लॉयन किंग’ चुनने के लिए 2 दिनी प्रतियोगिता

चीन में ‘लॉयन किंग’ चुनने के लिए 2 दिनी प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में 13 टीमों के 130 से भी अधिक ‘लॉयन डांसर्स’ हिस्सा लेंगे।

किन्झू के उप-महापौर हान लियु ने रविवार को कहा, “‘लॉयन किंग’ का खिताब का फैसला सोमवार रात होगा।”

इस प्रतियोगिता में थाईलैंड, सिंगापुर व चीन सहित कई अन्य देशों और क्षेत्रों से हिस्सा लेने आए अधिकतर प्रतिभागी चीनी मूल के हैं।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई वियतनाम की युएनतांग लोंगशितुआन टीम के कप्तान झु रोंगझांग ने कहा, “मेरे दादा जी ने मुझे ‘लॉयन डांस’ करना सिखाया था और मैं यह कला आने वाली पीढ़ी को दूंगा।”

चीन में ‘लॉयन डांस’ पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति का एक रूप है, जो अक्सर देश के त्योहारों में देखने को मिलता है।

चीन में ‘लॉयन किंग’ चुनने के लिए 2 दिनी प्रतियोगिता Reviewed by on . इस प्रतियोगिता में 13 टीमों के 130 से भी अधिक 'लॉयन डांसर्स' हिस्सा लेंगे। किन्झू के उप-महापौर हान लियु ने रविवार को कहा, "'लॉयन किंग' का खिताब का फैसला सोमवार इस प्रतियोगिता में 13 टीमों के 130 से भी अधिक 'लॉयन डांसर्स' हिस्सा लेंगे। किन्झू के उप-महापौर हान लियु ने रविवार को कहा, "'लॉयन किंग' का खिताब का फैसला सोमवार Rating:
scroll to top