Tuesday , 30 April 2024

Home » व्यापार » चीन : 18.1 अरब युआन मूल्य के लॉक-अप शेयरों में कारोबार शुरू होगा

चीन : 18.1 अरब युआन मूल्य के लॉक-अप शेयरों में कारोबार शुरू होगा

साउथवेस्ट सिक्युरिटीज द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, आगामी सप्ताह में शंघाई और शेंझेन शेयर बाजारों में 24 कंपनियों के करीब 1.94 अरब लॉक-अप शेयरों में कारोबार शुरू हो जाएगा।

इनमें से सर्वाधिक 8.71 अरब युआन मूल्य के शेयर साइनोपेक ऑयलफील्ड सर्विस कॉरपोरेशन के होंगे, जो शंघाई शेयर बाजार में सूचीबद्ध है। इन शेयरों में गुरुवार को कारोबार शुरू होगा।

चीन के बाजार के नियमों के मुताबिक, सूचीबद्ध कंपनियों में प्रमुख शेयर धारकों के शेयरों को कारोबार शुरू होने से पहले एक-दो साल की लॉकअप अवधि से गुजरना होता है।

चीन : 18.1 अरब युआन मूल्य के लॉक-अप शेयरों में कारोबार शुरू होगा Reviewed by on . साउथवेस्ट सिक्युरिटीज द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, आगामी सप्ताह में शंघाई और शेंझेन शेयर बाजारों में 24 कंपनियों के करीब 1.94 अरब लॉक-अप शेयरों में साउथवेस्ट सिक्युरिटीज द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, आगामी सप्ताह में शंघाई और शेंझेन शेयर बाजारों में 24 कंपनियों के करीब 1.94 अरब लॉक-अप शेयरों में Rating:
scroll to top