बीजिंग, 1 फरवरी (आईएएनएस)। चीन प्रशासन ने ऑनलान वित्तीय योजना में शामिल 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस योजना में लगभग 900,000 निवेशकों की लगभग 50 अरब युआन (7.6 अरब डॉलर) पूंजी डूब गई थी।
पीपुल्स डेली के मुताबिक, ये 21 लोग चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन वित्तीय कंपनी इजुबाओ में कार्यरत हैं। युचेंग समूह ने जुलाई 2014 में इस योजना को पेश किया था।
साल 2015 के अंत में कुछ असामान्य गतिविधियों को भांपकर प्रशासन ने कंपनी की जांच शुरू कर दी।
युचेंग कंपनी के अध्यक्ष डिंग निंग और 20 अन्य को 14 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस को जांच में पता चला कि युचेंग और उसकी संबद्ध कंपनी के पास संचालन के लिए पर्याप्त नकदी नहीं है। कंपनी ने अपनी कुछ पूंजी कहीं और हस्तांतरित कर दी और कुछ साक्ष्यों को नष्ट कर दिया, जबकि कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारी फरार हो गए।