Tuesday , 7 May 2024

Home » भारत » चेन्नई में घिरे काले बादलों ने बढ़ाई चिंता

चेन्नई में घिरे काले बादलों ने बढ़ाई चिंता

चेन्नई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। बारिश से बेहाल चेन्नई में रुक-रुक कर हो रही बारिश और शनिवार को एक बार फिर आसमान में छाए काले बादलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

वेस्ट माम्बलम निवासी रेवती वसन ने आईएनएस को बताया, “अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की भी अफवाह है, जिससे हमारी चिंता और बढ़ गई है।”

उन्होंने कहा कि उनके इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई है। उनके अपार्टमेंट के आसपास और सड़कों पर भी पानी भर गया है।

कुछ इलाकों में हालांकि शनिवार सुबह दुकानें खुलने के बाद दूध की आपूर्ति बहाल हो गई है।

अडयार के एक स्थानीय निवासी ने आईएएनएस को बताया, “हमारे अर्पाटमेंट के पास की दुकानों पर दूध साधारण दामों पर मिल रहे हैं, लेकिन पीने का पानी काफी महंगा है।”

कई इलाकों में लोग अपने मकानों में भरे पानी को पपिंग की सहायता से निकाल रहे हैं।

कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। पानी निकल जाने के बाद अन्य इलाकों में भी बिजली सेवा शुरू हो जाएगी।

दक्षिण रेलवे ने शनिवार को चेन्नई बीच स्टेशन से बेंगलुरू के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की। ट्रेन चेन्नई बीच स्टेशन से शनिवार शाम 4.30 बजे खुलेगी।

बेंगलुरू से चेन्नई बीच रेलवे स्टेशन के लिए विशेष ट्रेन सेवा छह दिसंबर को शुरू होगी।

यह ट्रेन पेरांबुर, तिरुवल्लुर, अराकोणम, शोलिंगुर, वालाजा रोड, व्हाइट फील्ड और बंगलौर छावनी में रुकेगी।

दक्षिणी रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीटों वाले 17 डिब्बे और दो सामान ले जाने वाले वैन कोच होंगे।

इस उपनगरीय ट्रेन सेवा को चेन्नई एग्मोर और ताम्बरम के बीच शुरू किया गया है।

चेन्नई में घिरे काले बादलों ने बढ़ाई चिंता Reviewed by on . चेन्नई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। बारिश से बेहाल चेन्नई में रुक-रुक कर हो रही बारिश और शनिवार को एक बार फिर आसमान में छाए काले बादलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।वे चेन्नई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। बारिश से बेहाल चेन्नई में रुक-रुक कर हो रही बारिश और शनिवार को एक बार फिर आसमान में छाए काले बादलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।वे Rating:
scroll to top