इस घटना को लेकर गांव में चर्चा तेजी से फैली और मामला पुलिस तक पहुंचा। घटना मुलमुला थाना की ग्राम पचरी की बताई गई है।
मछली पकड़ने के लिए लगाई जाल जब तालाब से निकालने की बारी आई तब मछुआरों को मछली की जगह दो बाइक मिली। गांव में इस तरह का वाकया पहली बार देख लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है।
मुलमुला थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी की करतूतों का बड़ा रोचक मामला तब सामने आया जब गांव के मछुआरे तालाब में मछली मारने के लिए जाल बिछाए। जाल को निकालते समय वे तब गदगद हो गए जब उन्हें जाल में बड़ी मछली मिलने का अंदेशा हुआ। जब जाल को निकाला गया तो बड़ी मछली की जगह दो बाइक हाथ लगी।
मामले की जानकारी मिलते ही गांव के तालाब के पास लोगों की भीड़ जुट गई। सबसे पहले गांव का कबाड़ी बसंत देवार मौके पर पहुंचा और बाइक को लेने के लिए जद्दोजहद करने लगा। ग्रामीणों ने कबाड़ी से पूछताछ शुरू कर दी तब कबाड़ी ने ग्रामीणों से बताया कि वह बाइक को कुछ संदिग्ध लोगों से खरीदा था। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।