Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ : आईपीएल के दौरान रहेगर वाई-फाई सुविधा

छत्तीसगढ़ : आईपीएल के दौरान रहेगर वाई-फाई सुविधा

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देशानुसार, इसके लिए चिप्स द्वारा सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कुमार ने यहां गुरुवार को बताया कि रायपुर में होने वाले इन दोनों मैचों के दौरान 50 एमबीपीएस बैंडविथ को रेडियो फ्रिक्वेंसी तकनीक का उपयोग कर वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की जा रही है।

कुमार ने बताया कि स्टेडियम में लगाए जा रहे एक्सेस पॉइंट द्वारा एक साथ पांच हजार दर्शक वाई-फाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि चिप्स द्वारा राज्य के अनेक सार्वजनिक स्थलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदान करने की पहल की गई है।

इंद्रावती भवन और प्रशासनिक अकादमी भवन को वाई-फाई जोन बनाया जा चुका है। इसके साथ-साथ चिप्स द्वारा शासकीय कार्यक्रमों के दौरान वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

छत्तीसगढ़ : आईपीएल के दौरान रहेगर वाई-फाई सुविधा Reviewed by on . मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देशानुसार, इसके लिए चिप्स द्वारा सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यप मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देशानुसार, इसके लिए चिप्स द्वारा सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यप Rating:
scroll to top