Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ : मधुमक्खियों के हमले में 50 किसान घायल

छत्तीसगढ़ : मधुमक्खियों के हमले में 50 किसान घायल

महासमुंद, 2 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बागबाहरा तहसील कार्यालय में शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे वहां मौजूद किसानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले में 50 किसान घायल हो गए। आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की हालत गंभीर है।

एक किसान रघुनाथ साहू ने बताया कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसान मुआवजा लेने तहसील कार्यालय आए थे। अचानक मधुमखियों ने उन पर हमला कर दिया। तहसील कार्यालय में भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के काटने से दो पटवारी भी घायल हुए हैं। कम से कम अाठ किसानों हालत गंभीर है। उन्हें बागबाहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ : मधुमक्खियों के हमले में 50 किसान घायल Reviewed by on . महासमुंद, 2 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बागबाहरा तहसील कार्यालय में शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे वहां मौजूद किसानों पर म महासमुंद, 2 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बागबाहरा तहसील कार्यालय में शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे वहां मौजूद किसानों पर म Rating:
scroll to top