Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ में 6.75 लाख बुजुर्गो को मिल रही मासिक पेंशन

छत्तीसगढ़ में 6.75 लाख बुजुर्गो को मिल रही मासिक पेंशन

रायपुर, 2 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना’ का लाभ छत्तीसगढ़ के छह लाख 75 हजार से अधिक बुजुर्गो को मिल रहा है।

प्रदेश में वर्ष 1995 से संचालित इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 60 से 79 वर्ष आयु वर्ग के बुजुर्गों को हर माह साढ़े तीन सौ रुपये और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को 650 रुपये मासिक पेंशन दिया जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने यहां शनिवार को बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत रायपुर जिले के 32 हजार 775 बुजुर्गों को मासिक पेंशन मिल रही है। इसी प्रकार बलौदाबाजार के 36 हजार 86 बुजुर्गों, गरियाबंद जिले के 17 हजार 247 बुजुर्गों, महासमुंद जिले के 34 हजार 721 बुजुर्गों

को योजना का लाभ मिल रहा है।

इसी तरह धमतरी जिले के 17 हजार 781 बुजुर्गों, दुर्ग जिले के 29 हजार 735 बुजुर्गों, बालोद जिले के 16 हजार 102 बुजुर्गों, बेमेतरा जिले के 15 हजार 439 बुजुर्गों, राजनांदगांव जिले के 32 हजार 57 बुजुर्गों, कबीरधाम जिले के 22 हजार 930 बुजुर्गों, बस्तर जिले के 19 हजार 962 बुजुर्गों, कोण्डागांव जिले के 14 हजार 443 बुजुर्गों और दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले के चार हजार 821 बुजुर्गों को योजना का लाभ मिल रहा है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत सुकमा जिले के सात हजार 333 बुजुर्गों, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के 18 हजार 97 बुजुर्गों, बीजापुर जिले के चार हजार 847 बुजुर्गों, नारायणपुर जिले के तीन हजार 246 बुजुर्गों, बिलासपुर जिले के 60 हजार 889 बुजुर्गों, मुंगेली जिले के 27 हजार 112 बुजुर्गों, कोरबा जिले के 28 हजार 858 बुजुर्गों, जांजगीर-चाम्पा जिले के 56 हजार 802 बुजुर्गों, रायगढ़ जिले के 60 हजार 954 बुजुर्गों, जशपुर जिले के 22 हजार 914 बुजुर्गों, सरगुजा जिले के 32 हजार 817 बुजुर्गों, बलरामपुर जिले के 21 हजार 990 बुजुर्गों, सूरजपुर जिले के 24 हजार 726 बुजुर्गों और कोरिया जिले के दस हजार 997 बुजुर्गों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ में 6.75 लाख बुजुर्गो को मिल रही मासिक पेंशन Reviewed by on . रायपुर, 2 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना' का लाभ छत्तीसगढ़ के छह ला रायपुर, 2 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना' का लाभ छत्तीसगढ़ के छह ला Rating:
scroll to top