Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 17 मई से चलेगी

छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 17 मई से चलेगी

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, 05101-05102 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक जनसाधारण स्पेशल ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इस ट्रेन में कुल 21 चालू डिब्बे लगे हैं। 05101 छपरा से प्रत्येक रविवार को 17 मई से 28 जून तक एवं 05102 दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को 18 मई से 29 जून तक चलेगी। गर्मियों की छुट्टी में भारी भीड़भाड़ को इससे काफी सुविधा मिलेगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ट्रेन संख्या 05101 छपरा से 16 बजे चलकर बलिया 17 बजे, मऊ 18.10 बजे, मुहम्मदाबाद 18.38, आजमगढ़ 19 बजे, खोरासन रोड 19.56, शाहगंज 20.45, लखनऊ 2.25, मुरादाबाद 8.30 बजे और दिल्ली 11.55 पहुंचेगी। इसी प्रकार दिल्ली से 13.55, लखनऊ 23.55 शाहगंज, 5.20, खोरासन रोड 6.8, आजमगढ़ 6.45, मुहम्मदाबाद 7.8, मऊ 7.35, बलिया 9.15, छपरा 10.55 बजे पहुंचेगी।

छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 17 मई से चलेगी Reviewed by on . रेलवे बोर्ड के मुताबिक, 05101-05102 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक जनसाधारण स्पेशल ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इस ट्रेन में कुल 21 चालू डिब्बे लगे हैं। 05 रेलवे बोर्ड के मुताबिक, 05101-05102 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक जनसाधारण स्पेशल ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इस ट्रेन में कुल 21 चालू डिब्बे लगे हैं। 05 Rating:
scroll to top