चेन्नई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्म अभिनेत्री दीक्षा सेठ आगामी एक्शन फिल्म ‘जग्गू दादा’ के साथ कन्नड़ फिल्म की शुरुआत करने जा रही है। जिसमें दर्शन मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म निर्देशक राघवेंद्र हेगड़े ने आईएएनएस को बताया, “दीक्षा के पास फिल्म की जरूरत के मुताबिक लुक और प्रतिभा है। उनकी सबसे बड़ी खास बात उनकी लंबाई है और यह दर्शन की लंबाई से मिलती जुलती है।”
हेगड़े ने कई दक्षिणी फिल्म अभिनेत्रियों को देखने के बाद दीक्षा को चुना।
हेगड़े ने बताया कि वह इस परियोजना के साथ पहली बार निर्देशन करने जा रहे हैं, “कई अभिनेत्रियों को यह स्क्रिप्ट पसंद आई, लेकिन वह शूटिंग के लिए डेट नहीं दे सकीं। जब दीक्षा ने स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्होंने तुरंत डेट देकर परियोजना के लिए खुद को इसके लिए प्रतिबद्ध किया।”
इस फिल्म में उर्वशी, राज सिंह बेदी, और रविश्ांकर जैसे सितारे भी हैं।
हेगड़े फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए एक और अभिनेत्री की तलाश में हैं।