Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जम्मू में वकीलों ने किया अदालतों का बहिष्कार

जम्मू में वकीलों ने किया अदालतों का बहिष्कार

जम्मू, 18 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे चिकित्सा संस्थान की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों ने सोमवार को अदालतों का बहिष्कार किया।

जम्मू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिनव शर्मा (जेबीए) ने अपनी मांगों के समर्थन में इस बहिष्कार का आह्वान किया था।

वकीलों के इस कदम से जम्मू क्षेत्र में अदालतों का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

केंद्र सरकार ने पहले ही जम्मू क्षेत्र में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और कश्मीर घाटी में एम्स की तर्ज पर चिकित्सा संस्थान स्थापित करने की घोषणा की है।

आईआईटी की स्थापना सांबा जिले में की जानी है, जबकि एम्स के लिए जगह का चयन अभी नहीं हुआ है।

जम्मू में वकीलों ने किया अदालतों का बहिष्कार Reviewed by on . जम्मू, 18 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे चिकित्सा संस्थान की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों ने जम्मू, 18 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे चिकित्सा संस्थान की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों ने Rating:
scroll to top