Tuesday , 7 May 2024

Home » विश्व » जापान में ज्वालामुखी विस्फोट

जापान में ज्वालामुखी विस्फोट

टोक्यो, 22 जून (आईएएनएस)। जापान का ज्वालामुखी माउंट शिनमो में शुक्रवार को विस्फोट हो गया और इससे निकली राख और धुंआ चारों ओर फैल गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान विभाग एजेंसी (जेएमए) ने बताया कि ज्वालामुखी में हुए विस्फोट की तीव्रता अप्रैल में हुए विस्फोट के समान है।

जेएमए ने ज्वालामुखी के मद्देनजर चेतावनी स्तर को तीन पर रखा है।

यह ज्वालामुखी जापान के 50 सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है।

फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।

जापान में ज्वालामुखी विस्फोट Reviewed by on . टोक्यो, 22 जून (आईएएनएस)। जापान का ज्वालामुखी माउंट शिनमो में शुक्रवार को विस्फोट हो गया और इससे निकली राख और धुंआ चारों ओर फैल गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अन टोक्यो, 22 जून (आईएएनएस)। जापान का ज्वालामुखी माउंट शिनमो में शुक्रवार को विस्फोट हो गया और इससे निकली राख और धुंआ चारों ओर फैल गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अन Rating:
scroll to top