नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। हाल ही में एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम को खेल मंत्रालय ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
विश्व कप विजेता जूनियर हॉकी टीम ने बुधवार को खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद गोयल ने टीम के हर खिलाड़ी को 3.76 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
भारत ने लखनऊ में खेले गए जूनियर हॉकी विश्व कप के फाइनल में बेल्जियम को 2-1 से हराते हुए 15 साल बाद खिताब अपने नाम किया।
गोयल ने एक बयान में कहा, “टीम को उसके शानदार प्रदर्शन पर बधाई। टीम का हर खिलाड़ी शानदार है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
गोयल ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की। टीम के कप्तान हरजीत सिंह से बात करते हुए गोयल ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है तो वह खुद फाइनल देखने आना चाहते थे, लेकिन कुछ जिम्मेदारियों के कारण वह आ नहीं सके।
खेल मंत्री से मुलाकात के बाद टीम के गोलकीपर विकास दहिया ने कहा, “खेल मंत्री से मुलाकात करना अच्छा रहा। उन्होंने हमसे व्यक्तिगत तौर पर भी बात की। यह मुलाकात हमें और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।”