Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » जेटली ने एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर में ऑप्शन ट्रेडिंग लांच किया

जेटली ने एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर में ऑप्शन ट्रेडिंग लांच किया

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में स्वर्ण में ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत की और इसे देश में स्वर्ण कारोबार को औपचारिक रूप देने का महत्वपूर्ण कदम करार दिया।

जेटली ने यहां एक समारोह में स्वर्ण ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत करते हुए कहा, “यह पीले धातु के व्यापार में बहुत ही महत्वपूर्ण विकास का प्रतीक है। यह व्यापारियों को वायदा का विकल्प देकर सभी जोखिमों से बचाव करता है।”

शुरुआत में ऑप्शन ट्रेडिग 1 किलो स्वर्ण के फ्यूटर कांट्रैक्ट के लिए उपलब्ध होगा। यह कांट्रैक्ट नवंबर और साल 2018 के जनवरी में पूरा होगा।

जेटली ने कहा, “भारतीय सोने के बड़े खरीदार है। यह नया उत्पाद बेहद सफल होगा।”

धनतेरस त्यौहार मंगलवार को मनाया जा रहा है, जिसमें लोग सोना-चांदी की खरीदारी करना पसंद करते हैं।

जेटली ने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि यह जितना अधिक औपचारिक होगा, उतना ही ग्राहकों, आभूषण निर्माताओं और इसका ट्रेडिंग करनेवालों के लिए फायदेमंद होगा। यह भविष्य के लिए कारोबारी माहौल के अनुरूप है।”

कमोडिटी और पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एमसीएक्स को स्वर्ण में ऑपशन ट्रेडिंग शुरू करने की अनुमति अगस्त में दी थी। एमसीएक्स पर फिलहाल स्वर्ण और अन्य कमोडिटीज में फ्यूचर ट्रेड उपलब्ध है।

जेटली ने एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर में ऑप्शन ट्रेडिंग लांच किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में स्वर्ण में ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआ नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में स्वर्ण में ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआ Rating:
scroll to top