Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » टाटा मोटर्स की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी

टाटा मोटर्स की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि फरवरी महीने में उसकी बिक्री छह फीसदी बढ़ी।

कंपनी ने इस दौरान 46,674 वाणिज्यिक और यात्री वाहन बेचे। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 44,233 वाहन बेचे थे।

कंपनी की घरेलू बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 41,532 रही।

कंपनी की यात्री वाहन बिक्री हालांकि 20 फीसदी घटकर 10,962 रही।

मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएचसीवी) की बिक्री लेकिन 22 फीसदी बढ़कर 14,872 रही।

हल्के और छोटे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 15,698 रही।

सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 30,570 रही।

कंपनी का निर्यात 31 फीसदी बढ़कर 5,142 वाहनों का हुआ।

टाटा मोटर्स की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी Reviewed by on . मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि फरवरी महीने में उसकी बिक्री छह फीसदी बढ़ी।कंपनी ने इस दौरान 46,674 वाणिज्यिक और य मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि फरवरी महीने में उसकी बिक्री छह फीसदी बढ़ी।कंपनी ने इस दौरान 46,674 वाणिज्यिक और य Rating:
scroll to top