वाशिंगटन, 3 जनवरी (आईएएनएस)। टेक्सास में कीटनाशक को पानी से धोकर हटाने के दौरान बनी गैस की चपेट में आने से चार बच्चों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमारिल्लो शहर में सोमवार को हुई एक मोबाइल घर में हुई घटना में कम से कम पांच अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अल्युमिनियम फॉस्फाइड को धोकर हटाने के लिए एक परिवार के सदस्य ने पानी का इस्तेमाल करने का प्रयास किया, जिस दौरान यह हादसा हुआ।
घटना प्रथम दृष्टया दुर्घटनावश विषाक्तीकरण की है।
अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त घर में 10 लोग मौजूद थे।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों की आयु सात से 17 वर्ष के बीच है।
अमेरिका की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने अल्युमिनियम फॉस्फाइड को टॉक्सिसिटी कैटिगरी 1 में रखा है, जो सर्वाधिक जहरीली श्रेणी का संकेत है।