Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टेटे : ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए 8 भारतीय हांगकांग रवाना

टेटे : ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए 8 भारतीय हांगकांग रवाना

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के आठ टेबल टेनिस खिलाड़ी 13 से 17 अप्रैल तक हांगकांग में होने वाले एशियाई ओलम्पिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के लिए सोमवार को रवाना हुई।

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

भारतीय टीम में अचंता शरत कमल, सौम्यजीत घोष, अंथोनी अमलराज और हरमीत सिंह के रूप में चार पुरुष और मानिका बत्रा, मौमा दास, के. शामिनी और पूजा सहस्रबुद्धे के रूप में चार महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

भवानी मुखर्जी और अरूप बसाक कोच होंगे, जो पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान टीमों का ध्यान रखेंगे।

ओलम्पिक क्वालीफाईंग नियमों के मुताबिक एक देश से इस टूर्नामेंट से दो पुरुष और दो महिलाएं कट हासिल कर सकती हैं। भारत इस आयोजन से एक पुरुष और एक महिला ओलम्पिक सीट हासिल कर सकता है।

टेटे : ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए 8 भारतीय हांगकांग रवाना Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के आठ टेबल टेनिस खिलाड़ी 13 से 17 अप्रैल तक हांगकांग में होने वाले एशियाई ओलम्पिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के लिए सोमवार को नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के आठ टेबल टेनिस खिलाड़ी 13 से 17 अप्रैल तक हांगकांग में होने वाले एशियाई ओलम्पिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के लिए सोमवार को Rating:
scroll to top