Tuesday , 7 May 2024

Home » खेल » डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सेरेना शीर्ष पर बरकरार

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सेरेना शीर्ष पर बरकरार

मेड्रिड, 25 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा रैंकिंग में सर्वोच्च वरीयता कायम रखने में सफल रहीं।

सेरेना 9,361 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।

पूर्व सर्वोच्च वरीय रूस की मारिया शारापोवा 7,710 अंक लेकर दूसरे, जबकि रोमानिया की सिमोना हालेप 7,360 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

डब्ल्यूटीए वरीयता सूची (शीर्ष-10 खिलाड़ी) :-

1. सेरेना विलियम्स (अमेरिका) : 9,361 अंक

2. मारिया शारापोवा (रूस) : 7,710 अंक

3. सिमोना हालेप (रोमानिया) : 7,360 अंक

4. पेत्रा क्वितोवा (चेक गणराज्य) : 6,670 अंक

5. कैरोलीन वोज्नियाकी (डेनमार्क) : 4,940 अंक

6. यूजनी बुचार्ड (कनाडा) : 3,888 अंक

7. एना इवानोविच (सर्बिया) : 3,655 अंक

8. कार्ला सुआरेज नैवरो (स्पेन) : 3,645 अंक

9. एकातेरिना मकारोवा (रूस) : 3,510 अंक

10. एंद्रीया पेटकोविक (जर्मनी) : 3,310 अंक

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सेरेना शीर्ष पर बरकरार Reviewed by on . मेड्रिड, 25 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा रैंकिंग में सर्वोच्च वरीयता कायम रखने मे मेड्रिड, 25 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा रैंकिंग में सर्वोच्च वरीयता कायम रखने मे Rating:
scroll to top