Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 डीएचएफएल प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस ने लांच किया ‘डेंगू शील्ड’ | dharmpath.com

Sunday , 11 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » डीएचएफएल प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस ने लांच किया ‘डेंगू शील्ड’

डीएचएफएल प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस ने लांच किया ‘डेंगू शील्ड’

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। डीएचएफएल प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस (डीपीएलआई) कम्पनी ने गुरुवार को अपने पहले ऑनलाईन डायरेक्ट टू कस्टमर प्रोडक्ट-डीएचएफएल प्रेमरिका डेंगू शील्ड के साथ हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में प्रवेश किया। देश और खासकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए कम्पनी का यह हेल्थ इंश्योरेंस आम लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।

यह परंपरागत निश्चित लाभ व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है। डीपीएलआई ने डेंगू शील्ड पर जागरुकता बढ़ाने के लिए इट्जकैश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इटजकैष कैश एस्सेल ग्रुप का एक अंग है और अग्रणी होलिस्टिक पेमेंट्स समाधान कंपनी है, जो देश में 75,000 से अधिक टच प्वाईंट्स के अपने मजबूत फ्रेंचाईजी नेटवर्क द्वारा काम करती है।

डीएचएफएल प्रेमरिका डेंगू शील्ड ऑनलाईन खरीदा जा सकता है। यह बहुत ही किफायती प्रोडक्ट है, जिसकी प्रीमियम मात्र 1 रुपये प्रतिदिन से शुरू होती है। पेमेंट की रसीद एवं कवर पुष्टिकरण पत्र तत्काल तैयार कर दिया जाता है एवं पॉलिसी, कवर खरीदने के 72 घंटों के अंदर ग्राहक को डिजिटल रूप में डिलीवर कर दी जाती है।

क्लेम की प्रक्रिया भी बहुत सरल है, जिसमें ग्राहक को डेंगू एवं 48 घंटे के अस्पताल में भर्ती होने का का प्रमाण जमा करना होता है। इसके लिए विस्तृत बिल की भी जरूरत नहीं है। व्यक्ति 25,000 रु. से लेकर 50,000 रु. के बीच बीमा राशि का कवर ले सकता है। डेंगू शील्ड में एकल और वार्षिक प्रीमियम भुगतान हैं, जिनमें उपभोक्ता को एकल प्रीमियम पेमेंट पर 21 प्रतिशत तक की छूट का लाभ भी मिल सकता है।

इस अद्वितीय प्रोडक्ट के बारे में डीएचएफएल प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अनूप पैबी ने कहा, “हम मानते हैं कि डेंगू हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उन लाखों भारतीयों को सार्थक सुरक्षा प्रदान करेगा, जो साल में काफी लम्बे समय तक डेंगू के खतरे में रहते हैं। हमारे लिए इट्जकैश के साथ हमारी साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है एवं यह साझेदारी डेंगू के वित्तीय नुकसान एवं हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट -डेंगू शील्ड द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाएगी।”

पैबी ने कहा, “डीएचएफएल ग्रुप के अंग के रूप में हम लाखों भारतीयों का जीवन बेहतर बनाने के लिए अपने चेयरमैन कपिल वधावन के विजन से प्रेरित हैं। डेंगू शील्ड आम भारतीयों को डेंगू के वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए बीमा सुरक्षा प्रदान करने की दिषा में हमारा पहला कदम है।”

इस अद्वितीय टाईअप के बारे में इट्जकैश के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन सूर्या ने कहा, “हम निरंतर विकसित होते भारत में उपभोक्ताओं को डिजिटाईज्ड भुगतान की सुविधा प्रदान करने का प्रयास करते हैं। डीएचएफएल प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस के साथ यह साझेदारी हमारे ऑम्नी-चैनल, ऑम्नी-सर्विसेस स्ट्रेट्जी की मजबूत छवि प्रदर्षित करता है, जो ऑप्टिमम आउटरीच के लिए महत्वपूर्ण है। इस सेगमेंट में काफी लम्बे समय से काम करने के चलते हम उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम का भुगतान आसान बना सकेंगे और उनके बीच जागरुकता का प्रसार कर सकेंगे।”

डीएचएफएल प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस ने लांच किया ‘डेंगू शील्ड’ Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। डीएचएफएल प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस (डीपीएलआई) कम्पनी ने गुरुवार को अपने पहले ऑनलाईन डायरेक्ट टू कस्टमर प्रोडक्ट-डीएचएफएल प्रेमरिका नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। डीएचएफएल प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस (डीपीएलआई) कम्पनी ने गुरुवार को अपने पहले ऑनलाईन डायरेक्ट टू कस्टमर प्रोडक्ट-डीएचएफएल प्रेमरिका Rating:
scroll to top