Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » डॉलर में तेजी

डॉलर में तेजी

न्यूयार्क, 26 अगस्त (आईएएनएस)। डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मंगलवार को मजबूती दर्ज की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती आंकने वाला डॉलर इंडेक्स सोमवार को 1.71 फीसदी कमजोर होकर 93.386 पर देखा गया था।

चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने मंगलवार को मुख्य ब्याज दर और आवश्यक आरक्षी अनुपात (सीआरआर) में कटौती करने की घोषणा की।

पीबीओसी की इस धोषणा से चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट की चिंता थोड़ी दूर हुई।

अमेरिका के सकारात्मक आंकड़ों से भी बाजार को संभलने में मदद मिली।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एकल परिवार वाले मकानों की बिक्री जुलाई मे एक महीने पहले के मुकाबले 5.4 फीसदी अधिक रही।

न्यूयार्क के शोध समूह कनफरेंस बोर्ड के एक आंकड़े के मुताबिक उपभोक्ता विश्वास अगस्त में 101.5 पर दर्ज किया गया, जो जुलाई में 91.0 पर था।

बेहतर आंकड़े से इस साल फेडरल रिजर्व द्वारा दर बढ़ाने की संभावना मजबूत हुई, जिसका बाजार पर अनुकूल असर पड़ा।

इससे डॉलर इंडेक्स मंगलवार को 1.22 फीसदी मजबूत होकर 94.473 पर पहुंच गया।

न्यूयार्क में दोपहर बाद के कारोबार में यूरो का मूल्य घटकर 1.1423 डॉलर हो गया।

पाउंड कमजोर होकर 1.5685 डॉलर का हो गया, जो एक दिन पहले 1.5773 डॉलर का था।

आस्ट्रेलियाई डॉलर में कमजोरी आई और इसका मूल्य 0.7160 डॉलर रह गया, जो एक दिन पहले 0.7184 डॉलर था।

येन में गिरावट आई और यह प्रति डॉलर 119.79 येन दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 118.62 येन था।

डॉलर में स्विस फ्रैंक के मुकाबले भी मजबूती आई और इसका मूल्य 0.9442 स्विस फ्रैंक रहा, जो एक दिन पहले 0.9336 स्विस फ्रैंक था।

डॉलर के मुकाबले कनाडाई डॉलर में कमजोरी आई और यह प्रति डॉलर 1.3319 पर दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 1.3241 पर था।

डॉलर में तेजी Reviewed by on . न्यूयार्क, 26 अगस्त (आईएएनएस)। डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मंगलवार को मजबूती दर्ज की गई।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक छह प्रमुख मुद्राओं के मु न्यूयार्क, 26 अगस्त (आईएएनएस)। डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मंगलवार को मजबूती दर्ज की गई।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक छह प्रमुख मुद्राओं के मु Rating:
scroll to top